जिले के 961 गांवों को स्मार्ट विलेज के तहत मिलेंगे 150 करोड़ रुपए: डिप्टी कमिश्नर

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 10:54 AM (IST)

जालंधर(चोपड़): जिले के 961 गांवों को मिशन फतेह के अंतर्गत स्मार्ट विलेज में विकसित करने के लिए 150 करोड़ रुपए जारी किए जा रहे हैं। उक्ते बातें डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र कुमार शर्मा ने स्थानीय प्रशासकीय काम्पलैक्स में मिशन फतेह के अंतर्गत आते सभी प्रोजैक्टों का मीटिंग में ब्यौरा लेने के बाद कहीं। 

उन्होंने कहा कि पहले पड़ाव के अंतर्गत जिले के विकास कार्य के लिए जारी किए 45 करोड़ रुपयों के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र ने अब विकास के दूसरे पड़ाव को शुरू करवाने जा रहे हैं। लॉकडाऊन के बाद ग्रामीण जनसंख्या को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है। उन्होंने सभी एस.डी.एम. को कहा कि वह कार्यों को जल्द पूरा करने की रूपरेखा बनाएं। 

इस अवसर एस.डी.एम राहुल सिंधू, गौतम जैन, डा. जै इन्द्र सिंह और विनीत कुमार, सहायक कमिशनर वरजीत वालिया और हरप्रीत सिंह, डिप्टी डायरैक्टर अनुपम कलेर, जिला विकास और पंचायत अधिकारी इकबालजीत सिंह सहोता, संयुक्त डिप्टी डायरैक्टर परमजीत सिंह  व अन्य मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News