जालंधर की मशहूर बेकरी को सील करने का मामला, विजिलेंस की राडार पर ये अधिकारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 10:32 AM (IST)

जालंधर : आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बावजूद जालंधर निगम के बिल्डिंग विभाग में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा और न ही शहर में अवैध निर्माणों में कोई कमी आ रही है। हाल ही में विजिलैंस विभाग के निर्देशों पर जालंधर निगम के अधिकारियों ने किशनपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से बनी दुग्गल बेकरी को सील कर दिया परंतु माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में विजिलेंस विभाग नगर निगम के उन पुराने अधिकारियों पर शिकंजा कस सकता है जिन्होंने बिल्डिंग विभाग में रहते हुए दुग्गल बेकरी का अवैध निर्माण पूरा होने दिया।

गौरतलब है कि जब पंजाब और जालंधर निगम पर कांग्रेस का राज था तब एक कांग्रेसी विधायक के दबाव में आकर उस समय बिल्डिंग विभाग में बैठे अधिकारियों ने दुग्गल बेकरी पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। उस समय इस अवैध निर्माण को लेकर कई शिकायतें भेजी गई परंतु उस समय के निगम अधिकारियों ने सभी शिकायतों को रद्दी की टोकरी में फैंक दिया था। अब विजिलेंस अधिकारियों ने लोकल बॉडीज के चंडीगढ़ बैठे अधिकारियों और जालंधर निगम से उन अफसरों का नाम मांगा है जिनके कार्यकाल दौरान दुग्गल बेकरी वाली अवैध बिल्डिंग बनकर तैयार हुई।

लद्देवाली में बनी तीन मंजिला बिल्डिंग को भी नोटिस जारी

duggal bakery, jalandhar famous bakery, famous bakery

नगर निगम के बिल्डिंग विभाग की टीम ने आज ए.टी.पी. सुखदेव वशिष्ट के नेतृत्व में लद्देवाली क्षेत्र में कार्रवाई की। वहां मेन रोड पर बिना नक्शा पास करवाए तीन मंजिला कमर्शियल इमारत खड़ी कर ली गई है और ग्राउंड फ्लोर पर तो नया शटर तक लगा लिया गया है। इस बिल्डिंग को नोटिस जारी करके दस्तावेज तलब कर लिए गए हैं। हैरानीजनक बात यह है कि इस बिल्डिंग का निर्माण पूरा किया जा चुका है परंतु आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News