कर्जा लेकर 29 हजार में खरीदा था पुराना ऑटो, 22 हजार का कट गया चालान

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 11:27 AM (IST)

जालंधर(शौरी): नए नियमों के तहत ट्रैफिक चालान काफी महंगे हो चुके हैं जिसका असर आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों पर पड़ रहा है। जालंधर के मोहल्ला संतोखपुरा निवासी एक व्यक्ति ने कर्जा लेकर 29 हजार का पुराना ऑटो खरीदा था ताकि वह उसे चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके, लेकिन जब आर.टी.ओ. ऑफिस में चालान की राशि अदा करने पहुंचा तो 22 हजार की राशि को सुनकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद चालान की राशि भरने की चिंता में वह बीमार हो गया। 

पीड़ित संतोखपुरा निवासी हैप्पी ने बताया कि बी.एम.सी. चौक के पास गत 23 जनवरी को ट्रैफिक पुलिस ने उसके ऑटो (नंबर पी.बी. 09 एन 9247) को रोक कर उसका चालान काट दिया। पुलिस ने बिना ड्राइविंग लाइसैंस, बिना रजिस्ट्रेशन, थर्ड पार्टी इंश्योरैंस न होने के अफैंस लगाए और ऑटो को जब्त कर लिया। वह आर.टी.ओ. ऑफिस में क्लर्क को जाकर मिला और चालान की कापी दिखाई तो उसे 22 हजार रुपए जुर्माना भरने को कहा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News