Jalandhar में कल बिजली सप्लाई रहेगी बंद, जानें कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 07:44 PM (IST)
जालंधर : जालंधर में कल शनिवार यानि के 17 अगस्त को कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप्प रहने की सूचना मिली है। पीएसपीसीएल (PSPCL) के प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक, 66 केवी चारा मंडी सब-स्टेशन पर आवश्यकत मुरम्मत के चलते सुबह 5 बजे से 7 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
ये इलाके रहें गे प्रभावित :
इस दौरान श्री गुरु रविदास चौक, रामेश्वर कालोनी, आबादपुरा, भार्गो कैंप, बुढ़ामल ग्राउंड, बूटा मंडी, बूडा पिंड, प्रताप नगर, यू कालोनी, सिल्वर हाइट्स, न्यू ग्रीन पार्क, मॉडल हाउस, बैंक कालोनी, श्री विश्वकर्मा मंदिर, नकोदर रोड, लिंक कालोनी, लाजपत नगर, पासपोर्ट कार्यालय, डीमार्ट व आसपास इलाके प्रभावत होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here