फैक्टरी और स्वर्णकार की दुकान में लगी आग

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 12:06 PM (IST)

जालंधर(सुनील/सेठी): थाना 8 के अंतगर्त आते यूनाइटेड इंटरप्राइजिज गदईपुर के पीछे शॉर्ट सॢकट के कारण आग लग गई, जिसमें ए.सी., फर्नीचर, दस्तावेज, कम्प्यूटर आदि जल कर राख हो गए। फैक्टरी मालिक अमित शर्मा ने बताया कि उसे नौकर का फोन आया था कि आफिस में आग लगी हुई है और आग बुझाने के लिए उन्होंने  दमकल विभाग को फोन किया और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। शर्मा ने बताया कि अभी यह बताना मुश्किल है कि नुक्सान कितने का हुआ है।

उधर, नकोदर रोड पर पड़ते गांव लाबड़ा में स्थित सरकारी स्कूल के सामने समीरा स्वर्णकार की दुकान में अचानक आग लग गई। पल में ही उठते हुए धुए और आग की लपटों ने देखते ही देखते दुकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में लेने की कोशिस की और जब दुकान मालिक को भड़की हुई आग के बारे में पता चला तो तुरंत उन्होंने आग की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दे दी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर फौरन अपनी कार्रवाई शुरू करते हुए काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News