पंजाब में दूसरे स्थान पर रही न्यू सेंट सोल्जर स्कूल की गुरनीत कौर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 12:37 PM (IST)

जालंधर(विनीत)- न्यू सेंट सोल्जर सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल श्री गुरु तेग बहादुर नगर की छात्रा गुरनीत कौर ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं नॉन-मैडीकल की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 98.67 प्रतिशत अंक हासिल करके पंजाब में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके इलावा मानव ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल करके पंजाब में चौथा स्थान हासिल किया है।
स्कूल की डायरैक्टर सुषमा हांडा ने बताया कि रिजल्ट के अनुसार स्कूल के साइंस ग्रुप के 9 छात्रों ने 90 प्रतिशत और 13 ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, जबकि कॉमर्स ग्रुप की शिवानी ने 96.2 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल में पहला, गुरसिमरण ने 95.77 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और मानसी 95.5 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रही।
आट्र्स ग्रुप में श्रुति ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल करके पहला, रहमान ने 91.5 और खुशी ने 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही आट्र्स ग्रुप के 6 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करके स्कूल का नाम रौशन किया। हांडा और स्कूल के प्रधान एन.के. हांडा ने सभी होनहार छात्रों को मुबारकबाद दी।