जालंधर के प्रताप बाग के पास वारदात, कैमरे में कैद हुआ मंजर
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 04:20 PM (IST)
जालंधर (सोनू): जालंधर के प्रताप बाग से लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जालंधर के प्रताप बाग के पास कोहली फ्लेक्स वालों की दुकान हैं जहां महिलाएं अंदर काम कर रही थी। तभी एक युवक अंदर आता है और एक महिला से बातचीत करता है।
बातचीत में उलझाते हुए युवक ने महिला से कहा कि उसके साथ लूटपाट हुई है। उसके पास पैसे नहीं है। वह उसे कैश पेमेंट दे दें और वह उसे किसी से गूगल पे करवा देता है। इतने समय में दूसरा युवक दुकान के अंदर वारदात को अंजाम दे जाता है। युवक चालाकी से काउंटर पर पड़ा फोन लेकर रफूचक्कर हो जाता है। घटना को अंजाम देने के बाद जब शोर डाला गया तो सामने से दुकानदार ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here