National Highway पर स्थित पेट्रोल पंप पर वारदात, मंजर CCTV में कैद
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 11:08 AM (IST)
जालंधर (सुनील): जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव राओवाली हाईवे पर स्थित यूनीक फिलिंग पेट्रोल पंप पर देर रात कार सवार युवकों ने कार में पहले तेल डालने को लेकर पेट्रोल पंप के कारिंदों से मारपीट की। इस वारदात को लेकर थाना मकसूदां की पुलिस को सूचित किया गया तथा सूचन मिलने के बाद ए.एस.आई. राजिन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित पहुंचे और जांच शुरू की।
जानकारी देते पंप के मालिक राम निरंजन कैंथ ने बताया कि पेट्रोल पंप पर कारिंदा एक कार में पेट्रोल डाल रहा था कि इतने में ही आई-20 कार में उसके पास रूकी तथा जिसमें 5 से 6 युवक सवार थे। कार के फ्रंट शीशे पर पुलिस विभाग का स्टिकर लगा हुआ था। कार सवार युवकों ने पेट्रोल डाल रहे कारिंदे को उनकी कार में पहले तेल डालने को कहा तथा कारिंदे ने कहा कि वह जिस कार में पहले से ही तेल डाल रहा है तथा इसके बाद उनकी कार में तेल डाल दिया जाएगा। इतना सुनते ही कार में सवार सभी युवक कार में से उतरे तथा नशे की हालत में पेट्रोल पंप के 2 कारिंदों को हाथ में पहने कड़े से वार कर घायल कर दिया। इन 2 कारिंदों में एक बुजुर्ग है। इसके बाद पेट्रोल पंप पर शोर मच गया तथा आई-20 कार सवार युवक कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए।
मौके पर पुलिस को सूचना दी तथा 112 हैल्पलाइन के पुलिसकर्मी तथा ए.एस.आई. राजिन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर पैट्रोल पम्प पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को चैक किया तथा उसमें साफ दिखाई दे रहा था कि कार सवार युवकों ने कारिंदों से मारपीट तथा गाली-गलौच किया। पुलिस को हमलावरों के कार का नंबर मिल गया है तथा पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
घायलों की पहचान राजिन्द्र प्रसाद पुत्र शिव प्रसाद, विशाल तिवारी पुत्र सुभाष तिवारी दोनों निवासी जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश हाल निवासी राओवाली के रूप में हुई है। पेट्रोल पंप के मालिक कैंथ तथा कारिंदों ने देहात के एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख से मांग की है कि हमलावरों को जल्द से जल्द काबू किया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here