जालंधर प्रशासन ने तय किए फलों, सब्जियों के दाम, पढ़ें रेट लिस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 04:54 PM (IST)

जालंधर(जतिंदर चोपड़ा): जालंधर जिला प्रशासन की ओर से फलों और सब्जियों के दाम तय कर देने के पश्चात लोगों को कर्फ्यू दौरान अब सस्ते दामों पर फल और सब्जियां उपलब्ध होने लगी हैं। राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 23 मार्च को कफ्र्यू लगने के पश्चात सब्जियों और फलों के दाम अचानक बढ़ गए थे जिस पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने रोजाना इनके दामों की सूची जारी करना शुरू कर दी है। इसके इलावा अन्य खाद्यय पदार्थों जैसे आटा, चावल, दाले और तेल इत्यादि के दाम भी तय कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने फल, सब्जियां और दूध आपूर्तिकर्ताओं को कफ्र्यू पास जारी किए हैं ताकि लोगों को रोजाना ताजा सब्जियां और फल उपलब्ध हो सकें। 

PunjabKesari

जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई सूची अनुसार मंगलवार को सब्जियों के दाम इस प्रकार रहे। प्याज 40 रुपए प्रति किलो, टमाटर और आलू 30 रुपए किलो, गोभी 20 रुपए, अदरक 120 रुपए, लहसुन 150 रुपए, घीया लोकी 30 रुपए, खीरा 20 रुपए, मटर और गाजर 40 रुपए, मिर्च 80 रुपए, निंबू 60 रुपए और पत्ता गोभी 20 रुपए प्रति किलो। फलों में किन्नू संतरा 25 रुपए, केला 48 रुपए, पपीता 40 रुपए, अंगूर 50 रुपए, अनानास 30 रुपए और सेब 70 रुपए प्रति किलो में बिक रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Jatinder Chopra

Recommended News

Related News