Jalandhar: पॉश इलाके में कारोबारी के घर चोरी का मामला, पुलिस ने 4 दिन बाद केस किया दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 12:19 PM (IST)

जालंधर : महानगर में लूट और चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। बेखौफ लुटेरे-चोर दिन-दिहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पॉश इलाकों में रहने वाले लोग भी चोर-लुटेरों से सुरक्षित नहीं है। चोरों ने दिन-दिहाड़े राजा गार्डन में रहते स्पोर्ट्स कारोबारी जगदीश कोहली के घर में घुस कर लाखों रुपए के सोने के गहने चुरा लिए। थाना 7 की पुलिस ने 4 दिन बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। चोर घर की तरफ जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं जो बाइक पर सवार होकर आए थे। दिन-दिहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।  

जानकारी देते स्पोर्ट्स कारोबारी जगदीश कोहली के बेटे पुण्यातम कोहली ने बताया कि सोमवार दोपहर वह अपने पिता के साथ शोरूम में थे, वहीं पत्नी अपनी माता का पता लेने अस्पताल गई थी जबकि बेटी ट्यूशन चली गई। रात को जब वह लौटे तो देखा कि कमरे का सामान उथल-पुथल था। उन्होंने अलमारियों चैक की तो उसमें रखे सोने के सभी गहने (24 तोले सोने और 700 ग्राम चांदी) गायब थे जिसकी कीमत 10 से 10 लाख रुपए है। पुण्यातम कोहली ने बताया कि घर में कोई कैश नहीं था। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो सोमवार दोपहर बाद करीब 4 बजे के आसपास 2 चोर आते दिखाई दे रहे थे। उन्होंने आसपास के लोग इक्ट्ठा किए तो घर की बैक साइड पर जाकर पता लगा कि चोर खाली प्लाट से घर में घुसे थे।

उन्होंने कहा कि बीते एक माह में राजा गार्डन में यह चौथी चोरी की वारदात है, लेकिन इलाके में पुलिस की पैट्रोलिंग तक नहीं करवाई जाती। उन्होंने कहा कि जहां से चोर अंदर घुसे वहीं नजदीक ही लेबर भी काम पर लगी थी, लेकिन उसके बावजूद चोर वारदात करने में सफल हो गए। वहीं चोरी की सूचना मिलते ही थाना सात की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News