Jalandhar : पंजाबी भाषा को प्रमोट करने के मद्देनजर जिला प्रशासन के आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 06:23 PM (IST)

जालंधर : पंजाबी भाषा को प्रमोट करने के मद्देनजर जालंधर जिला प्रशासन की तरफ से विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत जालंधर डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने आदेश जारी किए हैं कि शहर में सारे सरकारी और अर्ध-सरकारी, निजी संस्थाओं, स्कूल, निगम दफ्तर, शैक्षणिक संस्थाओं, पब्लिक और प्राइवेट दुकानों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन के अलावा निजी दुकानों आदि पर जो भी बोर्ड लगेंगे, वे पंजाबी भाषा में होंगे। डी.सी विशेष सारंगल ने कहा कि पंजाब सरकार पंजाबी भाषा को विकसित करने के प्रयास कर रही है जिसके मद्देनजर उक्त आदेश जारी किए गए हैं।