जालंधर लॉकडाऊन : कल से खुलेंगी कैमिस्ट शॉपस

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 10:32 PM (IST)

जालंधर(सुधीर): कफ्र्यू के बीच जिला प्रशासन ने आज लोगों को राहत देते हुए कल से जालंधर में दोपहर 2 से 5 बजे तक कैमिस्ट शॉपस खोलने की आज्ञा दे दी है। इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने को भी कहा गया है। आदेशानुसार कैमिस्ट शॉप के अंदर लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं होगी। वहीं दवाई लेने के लिए शॉपक के बाहर खड़े दो लोगों के बीच 1.5 मीटर की दूरी होगी। 

PunjabKesari
शनिवार को जारी अपने आदेश में जिला मैजिस्ट्रेट ने कहा है कि जो व्यक्ति भी दवाई लेने कैमिस्ट शॉप जाएगा उसके पास डॉक्टर की लिखी पर्ची होना अनिवार्य है तथा साथ ही दवा लेने जाने वाले व्यक्ति को पैदल जाना होगा। इस दौरान किसी तरह का व्हीकल चलाने की मनाही होगी। इसके साथ ही कैमिस्ट शॉप को अपनी शॉप के बाहर डेढ़-डेढ़ मीटर की दूरी पर सफेद रंग के गोले बनाने होंगे और दवा लेने वाले व्यक्ति इन्हीं गोलों के अंदर खडे होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

somnath

Recommended News

Related News