जालंधर की मशहूर बेकरी सील, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 11:42 AM (IST)
जालंधर: जालंधर की मशहूर बेकरी दुग्गल बेकरी पर नगर निगम की ओर से बड़ा एक्शन लिया गया है। किशनपुरा स्थित दुग्गल बेकरी को सील कर दिया गया है। दुग्गल बेकरी की बिल्डिंग अवैध रूप से बनाई गई है। स्टेट विजिलेंस की ओर से इसकी शिकायतें लगातार नगर निगम के पास पहुंच रही थी। दुग्गल बेकरी को इससे पहले नोटिस भी भेजा गया था जिसका कोई जवाब नहीं मिला था।
विजिलेंस ने पूरी जांच के बाद स्थानीय निकास विभाग के प्रिंसिपल सैक्रेटरी को रिपोर्ट भेजी थी। इस रिपोर्ट पर कार्ऱवाई के लिए चीफ विजीलैंस अफसर को कहा गया था। चीफ विजिलेंस ने नगर निगम कमिश्नर को चिट्ठी लिखी थी जिस पर कार्रवाई करते हुए कमिश्नर ने एक्शन लेने की बिल्डिंग ब्रांच को जिम्मेदारी सौंप दी थी। नगर निगम कमिश्नर के आदेश के बाद दुग्गल बेकरी की अवैध बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसका न तो कोई नक्शा पास है और न ही सी.एल.यू. करवाई गई है। जानकारी के लिए बता दें कि उक्त सारी कार्रवाई स्टेट विजिलेंस की रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here