लेबर विभाग ने 2 दिनों में छुड़वाए 3 किशोर मजदूर

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 09:12 AM (IST)

जालंधर(बुलंद): जिला श्रम विभाग की ओर से पंजाब में चल रहे बाल मजदूरी उन्मूलन सप्ताह के चलते पिछले 2 दिनों में 3 बाल मजदूरों को रिहा करवाया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक लेबर कमिश्नर बलजीत सिंह ने बताया कि विभाग के इंस्पैक्टरों की टीमों ने शहर में कई जगह चैकिंग की है। बुधवार को एक किशोर मजदूर को मकसूदां में एक ढाबे पर काम करते हुए पकड़ा और कल शहर में 2 रेस्टोरेंट्स पर चैकिंग के दौरान 2 किशोर मजदूरों को छुड़वाया गया है।

उन्होंने बताया कि इन तीनों किशोर मजदूरों से काम करवाने वाले लोगों के चाइल्ड एंड एडोल्सैंस लेबर एबोलीजन एक्ट-1982 के तहत चालान किए गए। पकड़े गए बच्चों को जिला बाल व स्त्री विभाग के हवाले किया गया, जहां से उन्हें उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया। कमिश्नर ने लोगों को बाल व किशोरों से मजदूरी एवं अन्य लेबर वाले काम करवाने से गुरेज करने की अपील की। इस मौके पर सहायक लेबर कमिश्नर प्रदीप कुमार, चंदन गिल, विक्रांत सैनी, कुंवर डावर व गुरतेज सिंह मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News