मोटरसाइकिल पर अवैध शराब की सप्लाई देने वाला तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 05:34 PM (IST)

जालंधर (रमन): मोटरसाइकिल पर शराब की बोरी रख सप्लाई देने जा रहे शराब तस्कर को थाना मकसूदा की पुलिस ने काबू किया है जिससे 24 बोतल शराब बरामद हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

थाना मकसूदां के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह पुलिस पार्टी समेत कबूलपुर से नंगल सलेमपुर की तरफ गश्त कर रहे थे, इस दौरान उक्त मोटरसाइकिल सवार गांव कबूलपुर से नंगल सलेमपुर के श्मशान घाट की तरफ से जा रहा था, जिसको शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उसकी मोटरसाइकिल के ऊपर रखी प्लास्टिक की बोरी में से 24 बोतल नाजायज शराब बरामद हुईं। काबू किए तसकर की पहचान सुखविंदर सिंह  उर्फ सुखा पुत्र वीर सिंह निवासी गांव नंगल सलेमपुर के रूप में हुई है।  पुलिस ने  सूखे के खिलाफ एक्साइज एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कि वहलाक डाऊन के दौरान शराब कहां से लेकर आया और किसे देने जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News