चलती ट्रेन में भी यात्री निकाल सकेंगे कैश, तेजस ट्रेन में लगेंगे ए.टी.एम.

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 08:26 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): लखनऊ-नई दिल्ली के बीच चलने वाली पहली कार्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रैस के यात्रियों को चलती ट्रेन से पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी। आई.आर.सी.टी.सी. के प्रस्ताव पर एक बैंक ने ट्रेन में ए.टी.एम. लगाने की पहल की है। हालांकि इसमें कुछ औपचारिकताएं शेष हैं, इसके पूरा होते ही ए.टी.एम. लगाने का काम शुरू हो जाएगा। 4 अक्तूबर को उद्घाटनी ट्रेन चलने से पहले ही तेजस ट्रेन में ए.टी.एम. लगने की संभावना है। यात्रियों के लिए यह ट्रेन 6 अक्तूबर से चलेगी। 

उल्लेखनीय है कि तेजस एक्सप्रैस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। ऑटोमैटिक डोर वाली तेजस ट्रेन हर वीरवार को नई दिल्ली-अमृतसर के बीच भी चलाई गई है लेकिन उत्तर रेलवे द्वारा लखनऊ-नई दिल्ली के बीच पहली कॉर्पोरेट ट्रेन चलाई जा रही है। इसमें अन्य सुविधाओं के साथ-साथ ए.टी.एम. की सुविधा भी मिलेगी। ए.टी.एम. सेवा शुरू हो जाने से यह देश की पहली ऐसी ट्रेन बन जाएगी जिसके यात्री चलती ट्रेन से पैसा निकाल सकेंगे। आई.आर.सी.टी.सी. के प्रस्ताव पर एक बैंक के अफसरों ने कोच का निरीक्षण कर लिया है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक तेजस में 2 ए.टी.एम. लगाए जाएंगे दोनों ए.टी.एम. में 5 कोचों का डिस्टैंस होगा। 

जी.पी.एस. आधारित होगा ए.टी.एम.
तेजस एक्सप्रैस में लगने वाला ए.टी.एम. जी.पी.एस. आधारित होगा। इससे ए.टी.एम. में अधिकांश समय में नैटवर्क  कवरेज रहेगा और यात्री चलती ट्रेन में कहीं से भी पैसा निकाल सकेंगे। इसमें सबसे अच्छी बात तो यह है कि यात्रियों को इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। ए.टी.एम. की सुरक्षा ट्रेन में चलने वाले गार्ड के जिम्मे होगी। 

तेजस ट्रेन की विशेषताएं

  • आटोमैटिक डस्टबिन (इसके सामने खड़े होते फ्लैप खुल जाएगा)
  •  मैट्रो की तरह ऑटोमैटिक डोर
  • अटैंडैंट कॉल बटन
  • वाईफाई 
  • मनोरंजन की सुविधा
  • डिस्प्ले पर ट्रेन की स्पीड, स्टेशन का नाम 
  • अधिक लैग स्पेस

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News