मकसूदां सब्जी मंडी के बाहर मोबाइल छीनने वाला काबू

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 08:42 AM (IST)

जालंधर: मकसूदां सब्जी मंडी में बीती रात एक युवक से मोबाइल छीनने वाले आरोपी को थाना-1 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुन्ना दास निवासी राम जानकी नगर नजदीक शीतल नगर के रूप में हुई है।

थाना-1 के ए.एस.आई. सतनाम सिंह ने बताया कि सोमवार की रात मुन्ना दास ने सब्जी मंडी के बाहर से मोबाइल की स्नैङ्क्षचग की थी। मामला उनके पास आया तो तुरंत जांच करने के बाद पुलिस ने सब्जी मंडी के पिछले गेट के पास रेड करके मुन्ना दास को काबू कर लिया। आरोपी से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है। आरोपी सब्जी मंडी में ही काम करता है। पुलिस ने स्नैचर को पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News