पंजाब मंडी बोर्ड ने किया मकसूदां सब्जी मंडी एंट्री गेटों का पुनर्निर्माण शुरू

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 11:18 AM (IST)

जालंधर(शैली): नई सब्जी मंडी मकसूदां व फ्रूट मंडी में रोजाना असंख्य आवारा मवेशी जमकर उत्पात मचाते हैं व आढ़तियों की जिन्स को बर्बाद कर देते हैं। कई दफा मंडी से आवारा जानवरों को पकड़ कर विभाग द्वारा गऊशाला भी भेजा गया, लेकिन फिर से इनकी संख्या बढ़ जाती है व मंडी में बुल फाइटिंग के नजारे आम देखने को मिलते हैं, जिसके कारण पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा अत्याधुनिक एंट्री गेटों का निर्माण शुरू किया गया है। 

डी.एम.ओ. वरिंद्र खेड़ा व मार्कीट कमेटी सचिव सुखदीप सिंह ने बताया कि नए गेटों से अब आवारा मवेशी मंडी में दाखिल नहीं हो पाएंगे व जो मंडी के निकट गांववासी अपने दुधारू पशु मंडी में सुबह चरने के लिए छोड़ जाते हैं, उनको भी चेतावनी जारी की गई है कि मंडी को चारा स्थल के रूप में उपयोग न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News