रेलवे स्टेशन को किया सील; सुबह से लेकर शाम तक चला सर्च अभियान

punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2017 - 10:30 AM (IST)

जालंधर(रविंदर): न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर जालंधर रेलवे स्टेशन को उड़ाने के इंटैलीजैंस ब्यूरो (आई.बी.) के अलर्ट के बाद सभी एजैंसियां सतर्क हो गई हैं। पंजाब केसरी में शुक्रवार के अंक में इस संबंध में खबर छपने के बाद सभी एजैंसियों ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी। रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जिला पुलिस, जी.आर.पी., आर.पी.एफ. ने संयुक्त रूप से सुबह से लेकर शाम तक रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन पर पुलिस की गश्त को भी बढ़ा दिया गया है और सादी वर्दी में भी पुलिस मुलाजिमों को तैनात किया गया है।

गौर हो कि आई.बी. को इनपुट मिला था कि देश विरोधी ताकतें पंजाब में हिंसा फैलाने की फिराक में हैं। इसके तहत आई.बी. को यह भी इनपुट मिला था कि न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर खालिस्तानी व कश्मीरी आतंकी संयुक्त रूप से जालंधर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की साजिश रच रहे हैं। इस इनपुट को आई.बी. ने कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया था। इसके बाद से ही पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया था। आई.जी. रेलवे ने पुलिस को पूरी तरह से सतर्क रहने का आदेश जारी किया और स्टेशन पर सर्च के साथ-साथ पुलिस गश्त को भी बढ़ा दिया गया है। आने-जाने वाले हर रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए रेलवे स्टेशन पर सादी वर्दी में पुलिस मुलाजिमों की तैनाती भी की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News