जालंधर वासियों के लिए खास खबर, दोपहर के पानी की सप्लाई बंद

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 01:35 PM (IST)

जालंधर(खुराना): नॉर्थ विधानसभा हलके में विकराल रूप धारण कर चुकी सीवरेज समस्या ने अब वेस्ट विधानसभा हलके में भी कहर बरसाना शुरू कर दिया है, जिससे उस इलाके के कांग्रेसी विधायक सुशील कुमार रिंकू को भी सख्त होना पड़ा था। अब नगर निगम ने इस सीवरेज समस्या को ध्यान में रखते हुए शहर में दोपहर को समय सप्लाई होने वाले पानी को भी बंद कर दिया है।

जिक्रयोग्य है कि गर्मियों के सीजन को देखते हुए अभी कुछ दिन पहले ही मेयर जगदीश राज राजा ने दोपहर के समय पानी की सप्लाई की बहाली का ऐलान किया था, जिससे शहरवासियों को काफी राहत मिली थी लेकिन अब निगम ने दोपहर का पानी बिल्कुल बंद कर दिया है।

निगम अधिकारियों ने बताया कि एन.जी.टी. के निर्देशों पर नॉर्थ विधान सभा हलके के अधीन पड़तीं कई कालोनियों के सीवरेज प्वाइंट जो काला कंठ से ड्रेन में सीधे गिरते थे, उन्हें बंद करके सीवर लाइन में डाल दिया है, जिससे डिस्पोजल पर ट्रीटमेंट की समस्या आने लगी है। सीवर लाइनों में पानी के दबाव को कम करने के लिए दोपहर के समय पानी की सप्लाई को बंद किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News