स्वतंत्रता दिवस मद्देनजर पंजाब पुलिस के सख्त सुरक्षा प्रबंध

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 04:03 PM (IST)

जालंधर(धवन): स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पंजाब पुलिस ने राज्य भर में सख्त सुरक्षा प्रबंध किए हैं। पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी पुलिस कमिश्नरों, जिलों के एस.एस.पीज को कड़े निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने इलाकों में सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त करके रखें। 

डी.जी.पी. द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाए। समाज विरोधी व संदिग्ध तत्वों पर नजर रखने के लिए रात्रि के समय भी विशेष पुलिस नाके लगाए जाएं। पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा से लगने वाले जिलों में विशेष रूप से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। बताया जाता है कि अगले 3-4 महीने तक फील्ड में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी ताकि समाज विरोधी तत्वों पर पूरी नजर रखी जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News