शहर के कपूरथला चौक में सरकारी जमीन पर चल रहा टैक्सी स्टैंड, चालान काटने वाली पुलिस खामोश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 07:55 PM (IST)

जालंधर :  एक तरफ तो शहर में जिला पुलिस की तरफ से ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ शहर में कई जगहों पर अवैध तौर पर टैक्सी स्टैंड चलाए जा रहे हैं, जिसके लिए बकायदा सरकारी जमीन पर कब्जे किए जा रहे हैं। 

PunjabKesari

शहर के कपूरथला चौक से कपूरथला की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर सरेआम अवैध तौर पर सरकारी जमीन पर वाहन पार्क कर टैक्सी स्टैंड चलाया जा रहा है लेकिन किसी भी सरकारी अधिकारी को इसकी भनक नहीं है।

PunjabKesari

पता चला है कि सरस्वती विहार के साथ लगती जमीन पर यह स्टैंड चलाया जा रहा है जिसके लिए केवल एक कमरा किराए पर लेकर दफ्तर बनाया गया है। जबकि करीब 40-50 वाहन खड़े करने के लिए सरकारी जमीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके कारण साफ है कि कोई भी अधिकारी इस तरफ ध्यान न देकर कुछ लोगों को फायदा देने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में जब संबंधित स्टैंड के मालिक से बात करनी चाही तो वह धमकियां देने लगा।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News