पूर्व मेयर ने जगदीश राजा पर कसे तंज, निगम व स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में मची लूट
punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 05:03 PM (IST)

जालंधर (खुराना) : अकाली-भाजपा गठबंधन के कार्यकाल में निगम के पूर्व मेयर सुनील ज्योति को तत्कालीन विरोधी पक्ष के नेता जगदीश राजा ने रोजाना प्रैस कॉन्फ्रैंस करके हर मुद्दे पर घेरा था परन्तु आज वही सुनील ज्योति अब मेयर बने जगदीश राजा से गिन-गिन कर बदले ले रहे हैं। शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान पूर्व मेयर सुनील ज्योति ने आरोप लगाया कि मेयर के पास इन दिनों नगर निगम और स्मार्ट सिटी के हर प्रोजेक्ट में लूट का कोई जवाब नहीं है, इसलिए वह कायरों की तरह घर से भाग गए। मेयर को पता था कि उनकी अपनी पार्टी और विपक्षी पार्षद शहर की सभी टूटी सड़कों, बंद सीवरेज व्यवस्था, गंदे पानी की आपूर्ति और हर परियोजना में घोटालों के मुद्दे उठाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान पंजाब भाजपा स्थानीय लोकल बाडीज के महासचिव अश्विनी भंडारी व पूर्व पार्षद कमलजीत सिंह बेदी के अलावा मंडल अध्यक्ष जी.के. सोनी भी थे।
यह भी पढ़ेंः कैप्टन अगले सप्ताह कर सकते हैं बड़ा ऐलान, नई पार्टी पर टिकीं सबकी नजरें
भाजपा नेताओं ने कहा कि मेयर राजा के कार्यकाल में पार्षद सदन ने काफी इतिहास रचा। पहली बार अधिकारियों ने सदन की बैठक का बहिष्कार किया लेकिन सरकार ने इसे पारित नहीं किया। यह भी पहली बार था कि सत्ताधारी दल के पार्षदों ने डमी हाउस चलाया था और मेयर बदलने की मांग की थी। ऐसा पहली बार हो रहा है वह एफ.एंड.सी. की मीटिंगों में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर तथा कौंसलर तो जाते हैं लेकिन आयुक्त कभी भी उन बैठकों में शामिल नहीं होते हैं और केवल कोरोना के डर से ऑनलाइन उपस्थित होते हैं।
यहां भी पढ़ें: बड़ी खबर: आगामी चुनावों को लेकर विरोधी दलों पर अरविंद केजरीवाल ने बोला हमला
सुनील ज्योति और अश्विनी भंडारी ने कहा कि नगर विधायक भी पार्षद सदन के सदस्य हैं लेकिन उन्होंने कभी भी निगम की ढीली प्रक्रिया को सुधारने की कोशिश नहीं की। शहर की बर्बादी के लिए कांग्रेसी विधायक ही समान रूप से जिम्मेदार हैं। उनके पास कोई विजन नहीं होने के कारण स्मार्ट सिटी का सारा काम खानापूर्ति तथा ग्रांट खर्च करने के लिए करवाए जा रहे हैं। पहले बार है शहर में सड़कों का निमार्ण खानापूर्ति के लिए किया जा रहा है, कोई अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि कभी भी साइट पर नहीं गया और ठेकेदार मजे में हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि घटिया ढंग से बन रही सड़को के अलावा चौको के सौंदर्यीकरण, एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट, सोलर सिस्टम, कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, ग्रीन बेल्ट और स्वीपिंग मशीन आदि के नाम पर जितने भी घोटाले हुए हैं, उनका हिसाब कांग्रेस को अगले चुनाव में देना होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here