दोमोरिया पुल से किशनपुरा चौक तक रोजाना लग रहा जाम
punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 10:04 AM (IST)

जालंधर (वरुण): दोमोरिया पुल से लेकर किशनपुरा चौक तक हर रोज ट्रैफिक जाम हो रहा है। घंटों तक यह जाम नहीं खुल पाता है और लोग इस जाम में फंस कर परेशान होते हैं। किशनपुरा में तैनात ट्रैफिक पुलिस की टीम भी इस जाम को नहीं खुलवा पाती, जबकि ट्रैफिक पुलिस साइड पर ही खड़ी रहती है। करीब एक हफ्ते से लोग जाम की स्थिति से दो-चार हो रहे हैं।
इसी रोड पर गलत ढंग से खड़े होने वाले वाहन भी जाम का कारण बनते हैं, जबकि हैवी व्हीकलों की एंट्री के कारण भी जाम लगता है। इस संबंधी ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गगनेश कुमार का कहना है कि वह शनिवार से अपने लैवल पर जाम लगने के कारणों का पता लगवाएंगे, जिसके बाद ट्रैफिक कंट्रोल करने की योजना तैयार की जाएगी।