देर रात चली हवाओं ने फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जगह पड़ी हल्की बरसात

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 10:14 AM (IST)

जालंधर : 2 दिन से पड़ रही गर्मी के कारण रातें भी गरम हो गई थी लेकिन सोमवार देर रात को चली ठंडी हवाओं ने न्यूनतम तापमान में एक से डेढ़ डिग्री गिरावट भी की। पंजाब के कई हिस्सों में हल्की बरसात भी हुई।

वहीं मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी जोर पकड़ सकती है लेकिन जिस तरह से वैस्टर्न डिस्टर्बैंस के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है, उससे बरसात होने की संभावना भी जताई जा रही है। वहीं देर रात को जहां हवाएं चल रही थीं, वहीं गरज के साथ जालंधर जिले में हल्की बूंदाबांदी दी हुई।

मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान 38 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। अगर एक-दो दिन में बरसात होती है तो तापमान में 2 डिग्री के करीब गिरावट भी आ सकती है अभी पहाड़ी इलाकों में बरसात और बर्फबारी हो रही है जिस कारण पंजाब की हवाएं ठंडी हो रही है और मौसम में बदलाव हो रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News