2 दिन पहले खरीदी कार में शार्ट सर्किट से लगी आग, हादसा टला

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 11:56 AM (IST)

खन्ना (सुनील): स्थानीय मालेरकोटला रोड पर पंजाब नैशनल बैंक के बाहर दोपहर को उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक नई कार में ही आग लग गई। दो-तीन दिन पहले खरीदी इस कार से अभी रिबन भी नहीं उतरा था।

गनीमत रही कि आसपास के दुकानदारों तथा लोगों ने पानी और मिट्टी से आग पर काबू पा लिया। जानकारी अनुसार दो-तीन दिन पहले खरीदी कार में कुछ लोग पंजाब नैशनल बैंक मालेरकोटला रोड ब्रांच में आए थे। जैसे ही वे बैंक के अंदर गए तो कार के इंजन में आग लग गई। दुकानदारों ने पानी व मिट्टी से आग पर काबू पाया।इसके बाद कार कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और अधिकारी कार अपने साथ ले गए। जांच में पता चला कि कार में तकनीकी खराबी के चलते शार्ट सर्किट हुआ था, जिस कारण आग लगी थी। 

बदले में मिली दूसरी कार : कार मालिक
कार मालिक ने कहा कि कंपनी ने बिना किसी देरी के उन्हें दूसरी कार दे दी है और इसके बदले उनसे कोई फालतू पैसा भी नहीं लिया गया। वहीं कंपनी मैनेजर विक्रम ने बताया कि नई कार में आग लगने की सूचना उनके पास नहीं है। हो सकता है कि कहीं दूसरी ब्रांच से संबंधित हो। वे इसका पता कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News