राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ेंगे चमकौर साहिब और फतेहगढ़ साहिब

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 11:02 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के शहीदी स्थल श्री फतेहगढ़ साहिब और बड़े साहिबजादों बाबा अजीत सिंह जी व बाबा जुझार सिंह जी के शहीदी स्थल श्री चमकौर साहिब को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडऩे के लिए केंद्र सरकार द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई है। 

 

कैबिनेट मंत्री और चमकौर साहिब क्षेत्र से विधायक चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि दोनों ऐतिहासिक धार्मिक शहीदी स्थलों को जोडऩे के लिए 500 करोड़ रुपए की लागत से 31 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा।

 

चन्नी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-5 से श्री चमकौर साहिब द्वारा बेला से पनियाली तक राष्ट्रीय राजमार्ग-344(ए) से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही इस राष्ट्रीय राजमार्ग के बनने से छोटे साहिबजादों के शहीदी स्थान श्री फतेहगढ़ साहिब और बड़े साहिबजादों के शहीदी स्थान श्री चमकौर साहिब व खालसा की जन्मभूमि श्री आनंदपुर साहिब सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा एक-दूसरे से जुड़ जाएंगे। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के बनने से श्री चमकौर साहिब से श्री फतेहगढ़ साहिब द्वारा लोग सीधा राष्ट्रीय राजमार्ग-1 से जुड़ जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News