I20 Car में Drugs की Delivery देने आए 3 दोस्त, रंगे हाथ पकडें

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 02:47 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि):आई.20 कार में नशे की डिलीवरी देने आए 3 दोस्त सीआईए-1 की पुलिस ने गिरफ्तार किए है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 510 ग्राम हैरोइन बरामद कर थाना लाडोवाल में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी मोहन लाल के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाशदीप सिंह और राहुल निवासी लादीयां और रोहित  निवासी तरनतारन के रुप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News