खाना बनाते समय लगी आग, 40 झुग्गियां राख

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 03:31 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना मेहरबान के अधीन आते गांव रावत में आज सुबह एक झोंपड़ी में खाना बना रही महिला के चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण भयानक आग लग गई, जिसके बाद चल रही तेज हवा के कारण आस-पास बनी करीब 40 झोपड़ियों में आग फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर थाना मेहरबान की पुलिस पहुंची जिसने फायर बिग्रेड को सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने झोपड़ियां जलकर राख हो गई।

थाना मेहरबान के प्रभारी कुलवंत सिंह मल्ली ने बताया कि यहां पर महावीर नामक व्यक्ति अपनी झोंपड़ी में खाना बना रही थी कि अचानक उसके चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण उसकी झोंपड़ी में आग लग गई। हवा तेज चलने के कारण आसपास की झोंपड़ियों में आग फैल गई व उनमें रहते लोगों का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग के कारण 3 बकरियां भी जलकर मर गई। थाना प्रभारी ने बताया कि झुग्गियों में रहते वे लोग पिछले 30 सालों से गांव में रहकर मजदूरी करते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News