जवाहर नगर मार्केट के अवैध कब्जों पर एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार हुई कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 03:07 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): जवाहर नगर मार्केट में हुए अवैध कब्जों पर नगर निगम द्वारा एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार कार्रवाई की गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए जोन डी की तहबाजारी ब्रांच के मुलाजिमों ने बताया कि रेहड़ी वालों के अलावा दुकानदारों द्वारा कई फीट बाहर तक सड़क की जगह में सामान रखा हुआ है जिससे ट्रेफिक जाम की समस्या आ रही है, जिसे लेकर शिकायत मिलने पर पिछले दिनों रेहड़ी वालों व दुकानदारों को कब्जे हटाने की चेतावनी दी गई थी लेकिन कुछ देर बाद दोबारा कब्जे हो गए। इसके मद्देनजर सोमवार को लगातार कई घंटे तक कार्रवाई करते हुए रेहड़ी वालों व दुकानदारों के सामान को जब्त कर लिया गया है।

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नहीं शुरू हुई ड्राइव
सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के 4 दिन बाद भी महानगर में ड्राइव नहीं शुरू हुई है जिसके चलते सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने, बेचने का काम लगातार जारी है और इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ भी कोई एक्शन नहीं हुआ जिसे लेकर ज्वाइंट कमिश्नर पूनम प्रीत द्वारा मंगलवार को जोन डी ऑफिस में चारों जोनों के सेनेटरी इंस्पेक्टरों की मीटिंग बुलाई गई है जिसके बाद हेल्थ ब्रांच के स्टाफ द्वारा फील्ड में उतर कर चालान काटने की मुहिम शुरू की जा सकती है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News