लुधियाना में समोग घटाने के लिए करवाई गई ''नकली बारिश''

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 03:27 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): पराली जलाने के बाद उठ रहे धुएं से दिल्ली के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में जहां विजीबिल्टी कम हो गई है, वहीं लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इसी के चलते नगर निगम ने शहर में पानी का छिड़काव करने की मुहिम शुरू की है। सोमवार रात को ओ. एंड एम. की जैटिंग मशीनों और पानी के टैंकरों को सड़कों पर उतारा गया, जिससे हवा में समोग का प्रभाव कम करने के लिए बनावटी वर्षा करवाई गई। साथ ही साथ वृक्षों को धोया गया।

अधिकारियों के मुताबिक इस प्रक्रिया से वृक्षों को ज्यादा आक्सीजन छोड़ने में मदद मिलेगी। नगर निगम ने पानी का छिड़काव करने के लिए 20 गाड़ीयां लगाई थीं। हर गाड़ी के साथ एक जे.ई. को भेजा गया और उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो और लोकेशन डालने की बात कह कर मॉनिटरिंग की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News