लॉटरी की आड़ में चल रहा था ये काम, केस दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 12:06 PM (IST)

लुधियाना (तरुण): लॉटरी की आड़ में दड़ा सट्टा लगाते एक आरोपी को थाना दरेसी की पुलिस ने काबू किया है। आरोपी की पहचान संदीप जस्सल उर्फ काली निवासी मौहल्ला न्यु कुंदनपुरी के रुप में हुई है।
जांच अधिकारी ए.एस.आई. सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शिवपुरी चौंक के निकट दुकान के बाहर खड़ा होकर दड़ा सट्टा लगा रहा है। इसके बाद पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी लाटरी की आड़ में दडे़ सट्टे की पर्चिया लगाता हुआ काबू किया गया है।
पुलिस ने आरोपी से 1430 रुपए व दड़े सट्टे की पर्चियां बरामद की है। पुलिस ने आरोपी मुन्ना के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के अधीन केस दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here