बिट्टू ने मोदी के आतंकवाद संबंधी स्टैंड पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 08:56 AM (IST)

लुधियाना  (हितेश): पूर्व सी.एम. बेअंत सिंह कत्ल केस के आरोपी बलवंत सिंह राजोआना की फांसी की सजा माफ करने की चर्चाओं के बीच एम.पी. रवनीत बिट्टू ने मोदी सरकार के आतंकवाद संबंधी स्टैंड पर सवाल उठाए हैं। 

बिट्टू ने कहा कि एक तरफ पी.एम. नरेंद्र मोदी ने हाल ही में यूनाइटिड नैशन की असैंबली में आतंकवाद को लेकर दुनिया के सामने बड़े-बड़े दावे किए हैं वहीं दूसरी तरफ देश की एकता व अखंडता के लिए बलिदान देने वाले बेअंत सिंह के कातिलों के प्रति भाजपा द्वारा सहानुभूति दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राजोआना को उस संविधान के तहत सजा माफी देने की कोशिश की जा रही है, जिसको राजोआना कभी मानने के लिए तैयार ही नहीं हुआ। अगर राजोआना की रिहाई होती है तो पंजाब में माहौल एक बार फिर खराब हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News