तेजधार हथियार की नोक पर कोरियर कंपनी के कर्मचारी से वारदात
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 02:10 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना सलेम टाबरी के अधीन आते मल्होत्रा पैलेस के नजदीक दो लुटेरों ने दातार की नोक पर कोरियर कंपनी के कर्मचारी को लूटने का मामला पुलिस ने दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी गुरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को कोरियर कंपनी में काम करने वाले सुखविंदर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह सोमवार को अपनी कंपनी की कोरियर की डिलीवरी करने के लिए हुसैनपुर रोड पर आया हुआ था और इस दौरान मोटरसाइकिल पर दो लुटेरे आए जिन्होंने दातर से डरा कर उसे 17 हजार की नकदी, मोबाइल फोन व पर्स लूट कर फरार हो गए। जांच अधिकारी ने बताया पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here