Ludhiana: DC ने दिए सभी पुलों की सेफ्टी ऑडिट के निर्देश, जानें क्यों
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 01:46 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): बस स्टैंड व लक्कड़ पुल फ्लाईओवर पर पड़ी दरारें नगर निगम व एन.एच.ए.आई. को तो नजर नहीं आई, लेकिन डी.सी. ने सभी पुलों की सेफ्टी ऑडिट के निर्देश दे दिए हैं। यहां बताना उचित होगा लक्कड़ पुल फ्लाईओवर का कंट्रोल नगर निगम के पास है और बस स्टैंड फ्लाईओवर एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का हिस्सा होने की वजह से नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधीन आता है।
इनमें से लक्कड पुल फ्लाईओवर पर पड़े गड्ढों को नगर निगम की बी एंड आर ब्रांच के द्वारा खानापूर्ति के रूप में मिट्टी भरकर बंद कर दिया गया है। लेकिन एन.एच.ए.आई. को बस स्टैंड फ्लाईओवर पर पड़ी दरारें दिखाने के लिए राहगीरों को सोशल मीडिया पर लाइव होना पड़ रहा है। इससे पहले जगराओं में भी पूलों पर दरारें पड़ने के मामले सामने आ चुके हैं, जिसके मद्देनजर डी.सी. साक्षी साहनी द्वारा नगर निगम व एन.एच.ए.आई. के अलावा पी.डब्लयू.डी., सिंचाई विभाग को भी जिले में स्थित सभी पूलों की सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश दिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here