नशे की ओवरडोज से नौजवान की मौत
punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 09:53 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): पुलिस प्रशाशन की तरफ से सफेद जैसे संथैटिक नशों को खत्म करने और नशा व्यापारियों को काबू करने के लिए दिन रात एक किया जा रहा है परन्तु सफेद का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा जिसकी ताजा मिसाल स्थानिक रेलवे लाईनों के नजदीक एक नौजवान की नशे की ओवरडोज के कारण हुई मौत से मिलती है जो कि बीती रात रेलवे लाईनों से कुछ कदमों की दूरी पर एक खंबे पर बैठा नशा कर रहा था और ओवरडोज के साथ उसी स्थान पर दम तोड़ गया जिसका पता प्रात:काल रास्ता जाते राहगीरों को लगा तो उन्होंने सबंधित थाने को सूचित किया।
मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर करमजीत सिंह ने रेलवे पुलिस के साथ सपंरक करके ए.एस.आई जीवन सिंह को मौके पर बुलाया। मृतक की पहचान चरनजीत सिंह उर्फ बिंदी (27) पुत्र दर्शन सिंह वजह हुई जो कि बीते दिन घर से पेंट का काम करन गया था और वापस नहीं आया। प्रात:काल उसकी लाश रायकोट रोड नजदीक रेलवे लाईनों समीप झाड़ियों में से मिली। मृतक के पिता दर्शन सिंह ने बताया कि उसका लड़का नशे करन का आदी था और बीती रात घर नहीं परता। पुलिस ने मृतक नौजवान के पिता के बयाना पर 174 की कार्यवाही करन उपरांत लाश का पोस्टमाटम करवाके वारिसों हवाले कर दी।