आबकारी विभाग की कार्रवाई, भारी मात्रा में लाहन की नष्ट

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 04:56 PM (IST)

लुधियाना : आम चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए मंगलवार को आबकारी विभाग ने जिले के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 15000 लीटर शराब नष्ट कर दी।

एक्साइज इंस्पेक्टर हर्षपिंदर सिंह, बलकरण सिंह की अगुवाई वाली टीमों ने पुलिस और सहयोगी स्टाफ के साथ गांव शेरेवाल और बघियां, सिधवां बेट के कन्नी हुसैनी में छापेमारी की। तलाशी के दौरान टीमों ने नदी के किनारे लगभग 10-15 किमी के क्षेत्र को घेर लिया और 2 लोहे के ड्रम, 1 बर्तन और प्लास्टिक के तिरपाल में लगभग 15000 लीटर लाहन लावारिस हालत में पड़ा हुआ था और बाद में नदी के किनारे के बाहर नष्ट कर दिया गया था। इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी साक्षी साहनी ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन एजेंसियों को पूरी लगन से काम करने का निर्देश दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News