चुनावों से पहले होटल में पुलिस की रेड, मौके पर पहुंचे राजा वडिंग, भारी मात्रा में शराब बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 01:05 AM (IST)

लुधियाना (सेठी) : चुनावों से कुछ ही घंटे पहले लुधियाना के एक होटल में भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई है। बताया जा रहा है कि पक्खोवाल रोड स्थित एक मशहूर पैलेस साऊथ एंड गार्डन पर पुलिस ने रेड कर करीब 50 पेटियां शराब की बरामद की हैं। चुनाव के एक रात पूर्व ही महानगर के पखोवाल स्थित रिज़ॉट में एक्साइज विभाग व पुलिस के ज्वाइंट आप्रेशन के तहत देर रात कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब की लगभग 75 से अधिक पेटियां बरामद की। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के तकरीबन 9 बजे विभाग को जानकारी मिली की रिज़ॉट में अवैध शराब का जखीरा पड़ा है, तदनुसार एक्साइज विभाग व पुलिस ने एक्शन लेते हुए मौके पर छापेमारी की और रिज़ॉट के दरवाज़े बंद होने के कारण मुलाजिम और अधिकारी दरवाजे को फांद कर परिसर के अंदर दाखिल हुए और कार्रवाई आरंभ की। कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद अस्सिटेंट कमिश्नर एक्साइज इंद्रजीत सिंह नागपाल , एक्साइज ऑफिसर हरजोत बेदी , कई एक्साइज इंस्पेक्टर व पुलिस मुलाजिम मौजूद रहे। विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 75 पेटियां व कुछ लूज शराब की बोतलें छापेमारी के दौरान मिली है। जो पैलेस में छिपाकर रखी हुई है , इन पेटियों में 8 पी एम , फाइन पंजाब , फाइव स्टार , लार्ड विस्की , किंग्स गोल्ड व कुछ इम्पोर्टेड विस्की व वाइन भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि शराब की वेरिफिकेशन जारी है और पता लगाया जा रहा है, कि इतनी भारी मात्रा में शराब कहां से लेकर आई गई है, और आगे कार्रवाई की जाएगी।  

मामला सुर्खियों में तब आया जब मौके पर कांग्रेस नेता और कैंडिडेट पहुंचे, वहीं सुनने में यह भी आ रहा है, कि नेता के कुछ कार्यकर्ताओं ने ही उक्त अवैध शराब की जानकारी दी है। जिन्होंने विभाग व प्रशासन को इतलाह किया , जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई की। इसके साथ मौके पर मौजूद कांग्रेसी नेता ने अपने बयानों में कहा कि उक्त रिज़ॉट के मालिक पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उक्त रिज़ॉट के मालिक पर एफ आई आर की भी मांग की


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News