सभी किसानों का 2 लाख कर्ज माफ करेगी सरकार : फूड सप्लाई मंत्री

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 03:55 PM (IST)

लुधियाना (हितेश, रिंकू) : फूड सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु ने दावा किया है कि सरकार सभी किसानों के 2 लाख कर्ज माफ करने के वायदे को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। किसान कर्ज माफी स्कीम के दूसरे चरण में राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्ज माफ करने की शुरूआत होगी। आशु यहां गुरु नानक भवन में आयोजित जिला स्तरीय कर्ज राहत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने किसान कर्ज माफी स्कीम को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देने का मौका नहीं गवाया।

 

आशु ने कहा कि अकाली 10 वर्ष तक लगातार पंजाब की सत्ता पर काबिज रहने के अलावा पहले भी केंद्र की एन.डी.ए. सरकार में भागीदार रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी किसानों का कर्ज माफ करने की बात तक नहीं की, जबकि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने किसानों का दर्द समझा और चुनावों में उनका कर्ज माफ करने का वायदा किया। जिसे पूरा करने की शुरूआत भी हो चुकी है और अब तक 2 लाख से ज्यादा किसानों को करीब 1000 करोड़ की राहत दी जा चुकी है। इसके तहत बुधवार को लुधियाना जिला से संबंधित 13,069 किसानों को 88.02 करोड़ रुपए के कर्ज माफ करने बारे सर्टीफिकेट बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि अकालियों की नालायकी की वजह से पंजाब के खजाने की हालत काफी कमजोर हो गई है, जिसमें सुधार होने तक 2.5 एकड़ जमीन तक के किसानों का सहकारी बैंकों से संबंधित कर्ज माफ करने की शुरूआत की गई है और किसान कर्ज माफी स्कीम के दूसरे चरण में राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्ज माफ करने की शुरूआत होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News