स्वतंत्रता दिवस को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध, हर संदिग्ध पर रखी जा रही नजर

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2016 - 12:33 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। 6 दिन पहले से ही शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रत्येक संदिग्ध को रोककर उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। 

 

वहीं 1600 के करीब पुलिस मुलाजिमों पर 15 अगस्त को शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर आर.ए.एफ. की 2 कंपनियां बाहर से बुलाई गई हैं। शहर के प्रमुख चौकों पर 24 घंटे पुलिस मुलाजिमों को तैनात किया गया है, जो प्रत्येक आने-जाने वाले पर नजर रखे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News