पंजाब के युवक ने पोलिश अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में चमकाया नाम, जीता पदक

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 04:27 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): ल्यूबलिन पोलैंड में 19 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित पोलिश अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में लक्ष्य शर्मा ने कांस्य पदक जीता। इसके पहले दौर में दुनिया भर से कुल 241 खिलाड़ियों ने भाग लिया। लक्ष्य ने जर्मनी के सीड नंबर 2 (विश्व नंबर 133) के कियान यू ओईई को 22-20, 21-17 के स्कोर से हराया। 

वहीं प्री क्वार्टर में लक्ष्य ने पोलैंड के मैक्सिमिलियन डेनियलक को (वर्ल्ड नंबर 308) 21-18, 21-16 से हराया। क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने इंग्लैंड के नदीम दलवी (विश्व रैंक 185) को 21-12, 21- 13 से हराया। वहीं सेमीफाइनल में लक्ष्य हार गए। स्वीडन के गुस्ताव ब्योर्कलर सीड नंबर 3 (विश्व रैंक 131) ने 21-19, 13-21, 16-21 के स्कोर से कांस्य पदक जीता। 

यह पुरुष एकल वर्ग में लक्ष्य का दूसरा अंतरराष्ट्रीय पदक है, इससे पहले लक्ष्य ने कजाकिस्तान में रजत पदक जीता था। लक्ष्य ने अपनी विश्व रैंक 316 से बढ़ाकर 250 कर ली है। लक्ष्य अपने पिता और कोच मंगत राय शर्मा से प्रशिक्षण ले रहे हैं जो एन.आई.एस. योग्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच हैं। इस उपलब्धि पर नीरज महाजन, रवि महाजन, निदेशक मुस्कान पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लुधियाना, डॉ. सुलभा जिंदल, खेल सचिव सतलज क्लब लुधियाना और आनंद तिवारी, राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी और एनसीई गुहावटी के कोच ने लक्ष्य शर्मा को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News