Ludhiana के इस इलाके के लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल, कर रहे परेशानियों का सामना
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 02:25 PM (IST)
लुधियाना : लुधियाना के गांधी कैंप के राम नगर इलाके के लोगों को घर से निकलने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक इलाके में चारों तरफ पानी ही पानी भर गया। इलाके की सभी गलियों में, जहां तक की कई लोगों के तो घरों में पानी भर गया हैं।

बता दें लुधियाना सहित पंजाब में बीते 2-3 दिन से बारिश नहीं हुई हैं, फिर भी पूरे इलाके में पानी भर गया हैं। आपको बता दें ये पानी बारिश के कारण नहीं बल्कि सीवरेज की ब्लॉकेज के कराण भर गया है।

इस तरह से इलाके में सीवरेज का पानी भरने से लोग कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। 2 दिन से इलाके में पानी भरा हुआ है, इस तरह कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण लोग परेशान हो रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

