कोरोना वायरस से मरी महिला के मकान मालिक, बूढ़े मां-बाप सहित 10 के अब लिए सैंपल

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 10:20 AM (IST)

लुधियाना (ऋषि): अमरपुरा में कोरोना वायरस से मरी महिला के मामले में जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस की तरफ से जिस घर में महिला रह रही थी,उसके मालिक, बूढ़े मां-बाप सहित 10 लोगों के सैंपल लिए गए हैं,वहीं एक दिन पहले जिस ए.एस.आई. के सैंपल लिए थे,उसकी रिपोर्ट नैगेटिव आई है। सील के चलते अमरपुरा में रह रहे लोगों को दूध, राशन,सब्जी की समस्या न आए। इसके चलते इलाका पार्षद गुरदीप सिंह नीटू की तरफ से सभी को एक व्हाट्सएप्प नंबर दिया गया है।

एस.एच.ओ. के खिलाफ सांसद और पुलिस कमिश्नर को शिकायत
पार्षद गुरदीप सिंह नीटू की तरफ से डिवीजन नं. 2 के एस.एच.ओ. सतपाल के खिलाफ सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल को फोन कर मिसबिहेव करने की शिकायत की गई है। पार्षद का आरोप है कि एस.एच.ओ. की तरफ से उनकी मदद करने की बजाय समाज सेवा भी नहीं करने दी जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News