लुधियाना: Hostel के कमरे से Laptop हुआ चोरी, आरोपी की जांच जारी

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 01:32 PM (IST)

लुधियाना, (राज): आजकल ऐसे मामले आते रहते हैं जहां यूनिवर्सिटी या कॉलेज के होस्टल से विघार्थियों का सामान गायब हो जाता है। ऐसी ही एक खबर पंजाब के लुधियाना से सामने आई है। लुधियाना की गडवासू यूनिवर्सिटी के अंदर स्थित होस्टल के कमरे से लैपटाप चुराने का समाचार आया है। आरोपी की पहचान सोनू बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ थाना पीएयू की पुलिस ने केस दर्ज किया है। 

बता दें कि यह केस स्टूडेंट सौरव सिंगला की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका लैपटाप वाला बैग होस्टल के अंदर पड़ा था। इस दौरान कोई व्यक्ति उसे चुराकर ले गया था। जांच में पता चला कि उसका लैपटाप सोनू ओर उसके अज्ञात साथी ने चुराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News