लुधियाना कोरोना : 24 घंटों के दौरान इतने पॉजिटिव मरीज आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 10:36 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में वैक्सीनेशन काफी कम है परंतु उसके बावजूद जिले मे आज अन्य जिलों के मुकाबले सबसे अधिक वैक्सीनेशन हुई है। 

गौरतलब है कि राज्य में आज कुल 12786 लोगों ने टीकाकरण कराया है। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डा. साहिल ने बताया कि आज 8011 लोगों ने वैक्सीन का टीकाकरण कराया है। इनमें 7083 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित 255 वैक्सीनेशन केंपो का लाभ उठाया। वैक्सीन लगवाने वालों में 749 ने पहली जबकि 2497 लोगों ने दूसरी डोज का इंजेक्शन लगवाया। वहीं पिछले 24 घंटों में 64 देशों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 54 मरीज जिले के रहने वाले हैं, जबकि 10 दूसरे जिलों आदि से संबंधित हैं। आज 76 मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 289 रह गई है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार जिले में पॉजिटिविटी दर आज 1.48 प्रतिशत दर्ज की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News