लुधियाना नगर निगम की अवैध कब्जों को पर कार्रवाई, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 11:24 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम जोन बी की तहबाजारी ब्रांच द्वारा सूफिया चौक से लेकर चीमा चौक तक ड्राइव चलाई गई। इस दौरान दुकानदारों व रेहड़ी वालों द्वारा सड़क की जगह पर किए गए कब्जे हटाने के लिए उनका सामान जब्त कर लिया गया। इसके अलावा सड़क पर टेंट लगाकर बनाया गया कार बाजार भी नगर निगम द्वारा उखाड़ दिया गया। हालांकि कार बाजार वालों द्वारा धूप से बचने के लिए टेंट लगाने का बहाना बनाने की कोशिश की गई, लेकिन नगर निगम मुलाजिमों ने किसी की एक नहीं सुनी और पुलिस की मदद से कब्जे हटाने की ड्राइव को अंजाम दिया गया। वहीं इस दौरान अफरा-तफरी मच गई।

PunjabKesari

स्कूल ऑफ एमीनेस के बाहर से खदेड़ा टैटू बनाने वालों का ग्रुप

नगर निगम की टीम द्वारा चंडीगढ़ रोड के साथ लगते एरिया में स्थित स्कूल ऑफ एमीनेस के बाहर मेन रोड पर भी कब्जे हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान टैटू बनाने वालों के ग्रुप को खदेड़ दिया गया, क्योंकि उनके पास जमा होने वाली भीड़ द्वारा स्कूली बच्चों को परेशान करने की शिकायत नगर निगम के पास पहुंच रही थी। इसके मद्देनजर सख्त कार्रवाई करते हुए उन लोगों के सामान व वाहन भी नगर निगम की टीम उठाकर अपने साथ ले गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News