खेत से अवैध तरीके से रेत चोरी, माइनिंग विभाग के अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 12:38 PM (IST)
लुधियाना (अनिल, शिवम): थाना लाडोवाल की पुलिस ने माइनिंग विभाग के अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी थानेदार दलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को माइनिंग विभाग के अधिकारी सुभदीप सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी टीम चेकिंग के दौरान गांव नूरपुर बेट में मौजूद थी। यहां पर खेत में से अवैध तरीके से रेत चोरी की गई थी। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here