लोकल बाडीज मंत्री ने किया कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उदघाटन, अवैध निर्माणों पर भी रहेगी नजर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 02:24 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के फंड में से बनाए गए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन लोकल बॉडीज मंत्री इंद्रबीर सिंह निझर ने किया। इस संबंधी जोन- डी आफिस सराभा नगर में आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने दावा किया कि 35.96 करोड़ की लागत वाला यह पंजाब का पहला प्रोजेक्ट है, जिसके जरिए हादसों, ट्रैफिक जाम की समस्या व आपराधिक घटनाओं के अलावा अवैध निर्माणों पर नजर रखने में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि सेफ सिटी मिशन के तहत जो 1401 सी. सी. टी. वी. कैमरे लगाए गए हैं, वो आई सी सी सी के साथ जोड़े जा रहे हैं और 300 अन्य कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। जिसकी मदद से हादसों, ट्रैफिक जाम की समस्या, आगजनी व आपराधिक घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाएगी। इसके अलावा एल ई डी स्ट्रीट लाइट, सोलर पैनल व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की वर्किंग, बूढ़े नाले में प्रदूषण के लेवल व नगर निगम के वाहनों की ट्रेकिंग होगी। यहां तक कि कूड़े की लिफटिंग, अवैध कब्जों की निगरानी की जा सकती है और आगे चलकर इस प्रोजेक्ट को प्रॉपर्टी टैक्स व पानी-सीवरेज के बिलों की वसूली के लिए सभी प्राप्टयों को लगाए जा रहे यु आई डी नंबर के साथ लिंक किया जाएगा। इस मौके पर मेयर बलकार सिंह संधू, विधायक मदन लाल बग्गा, गुरप्रीत गोगी, अशोक पराशर पप्पी, कुलवंत सिद्धू, नगर निगम कमिश्नर शेना अग्रवाल, डी सी सुरभि मलिक, पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News