सैंट्रल जेल सुरक्षा पर फिर उठे सवाल, बरामद हुआ यह सामान
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 09:46 PM (IST)

लुधियाना (स्याल) : जेल में चैकिंग के दौरान समय-समय पर लावारिस मोबाइल बरामद होने का सिलसिला बढ़ता रहा है, जिसके चलते 5 लावारिस मोबाइल बरामद किए गए हैं। सहायक सुपरिंटैंडैंट गगनदीप शर्मा की शिकायत पर डिवीजन नं. 7 के अधीन पड़ती ताजपुर पुलिस चौकी में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। यह जानकारी पुलिस जांच अधिकारी बलकार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि आई.एम.ई.आई नम्बरों के माध्यम से जांच की जा रही है।