आंटी घर में चलाती थी सेक्स रैकेट,लोगों ने किया भंडाफोड
punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2016 - 02:56 PM (IST)

जगराओंःपुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। आर.ओ.बी. के नीचे बने मोहल्ला शहीद करनैल सिंह गेट में किराए के मकान में रहती 75 साल की आंटी अपने की घर में सेक्स रैकेट चला रही थी। वह घर में आने वाले लड़कों जहां लड़कियां उपलब्ध कराती थी, वहीं अपने साथ लड़की लेकर आने वाले नौजवानों को किराए की जगह देने के बदले एक हजार रुपए प्रति घंटा वसूलती थी।
शनिवार की दोपहर को भी मुल्लांपुर का एक नौजवान लुधियाना की अपनी प्रेमिका को साथ लेकर आंटी के अड्डे पर आया। इस पर वहां पहले से ही नजर रख रहे मोहल्ला निवासियों ने उसे दबोच लिया। बहसबाजी में लड़की तो निकल गई परंतु लड़के को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंधी कांग्रेसी कौंसलर सुखदेव सिंह सेबी ने बताया उनके मोहल्ले में कुछ बुजुर्ग महिलाएं सेक्स रैकेट चला रहीं हैं, जिसके चलते लोग परेशान रहते थे ।
शनिवार की दोपहर को भी मुल्लांपुर का एक नौजवान लुधियाना की अपनी प्रेमिका को साथ लेकर आंटी के अड्डे पर आया। इस पर वहां पहले से ही नजर रख रहे मोहल्ला निवासियों ने उसे दबोच लिया। बहसबाजी में लड़की तो निकल गई परंतु लड़के को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंधी कांग्रेसी कौंसलर सुखदेव सिंह सेबी ने बताया उनके मोहल्ले में कुछ बुजुर्ग महिलाएं सेक्स रैकेट चला रहीं हैं, जिसके चलते लोग परेशान रहते थे ।